नई दिल्ली। Rahul Dravid's reference to spread awareness about coronavirus: कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है और भारत में 250 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अभी तक इसका कोई ठोस इलाज सामने नहीं आ पाया है। इससे बचने के लिए सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी जा रही हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने ट्विटर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर Rahul Dravid के फोटोज के जरिए कोरोना वायरस से बचने के उपाय सुझाए हैं।
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखा जा रहा है। इसके चलते शहरों में हैंड सैनिटाइजर की कमी हो गई हैं। कोरोना वायरस से बचाव के तरीके टीवी और सोशल मीडिया पर बताएं जा रहे हैं लेकिन लोग इन्हें ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं। इसके चलते इस यूजर द्वारा राहुल द्रविड़ के फोटो के माध्यम से बताए गए इन तरीकों को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
खतरे से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इससे दूरी बनाए रखिए।
हाथों को साफ और सुरक्षित बनाए रखना जरूरी है।
घबराएं नहीं, धैर्य के साथ आप खराब से खराब हालात से भी उबर सकते हैं।
बुरा वक्त हमेशा नहीं रहता, मजबूत लोग हमेशा रहते हैं।
लचीलापन बनाए रखिए। जरूरत पड़ने पर किसी अन्य जगह पर काम करने के लिए तैयार रहें।
बाहर काम कर रहे अपने साथियों को सही वक्त पर वापस बुलाएं, बगैर किसी व्यक्तिगत उपलब्धि की चिंता किए बिना।
जब आप किसी काम में माहिर हो जाए तो उसे दूसरों को सिखाएं।
Posted By: Kiran K Waikar