पुलिस की जवाबी कार्यवाही दो बदमाश घायल

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात कोतवाली देहात इलाके में चेकिंग के दौरान नयागांव टपरी के पास पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिर देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये। घायल बदमाशों में गंगोह इलाके के जरी कोडला निवासी कासिम उर्फ कासा और नकुड इलाके का रहने वाला अलीशान शामिल है। बदमाशों के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। इस दौरान बदमाशों की गोली एसआई परवेज की बुलेटप्रूफ जाकेट में लगी ,जिससे वह बच गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।