देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 285 हुए, जानें कहां कितने व्यक्ति संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 285 संक्रमित लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के एक-एक नागरिक शामिल हैं। इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के …